HDFC बैंक को लगाया 102 करोड़ रुपये का चूना, प्राइवेट कंपनी का सीएफओ गिरफ्तार

By: Pinki Fri, 18 Dec 2020 5:29:12

HDFC बैंक को लगाया 102 करोड़ रुपये का चूना, प्राइवेट कंपनी का सीएफओ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने HDFC बैंक को 102 करोड़ का चूना लगाने वाले एक निजी कंपनी जेनिका कार्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Jenica Cars India Pvt. Ltd.)के सीएफओ वैभव शर्मा को गिरफ्तार किया है। वैभव शर्मा ने साल 2007 में इस कंपनी में फाइनेंस का काम संभाला था। यह कंपनी ऑडी कार बेचने और फाइनेंस मुहैया कराने का काम करती है।

दरअसल एचडीएफसी बैंक ने कंपनी के CFO के खिलाफ 102 करोड़ रुपये के गबन की शिकायत की है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक की शिकायत के आधार पर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने केस दर्ज किया था। एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि 2018 तक सब ठीक चल रहा था। लेकिन 2018 में जब संदेह होने पर बैंक के अधिकारियों ने शोरूम का दौरा किया तो वहां 200 की जगह केवल 29 कारें खड़ी थीं। पद पर रहते हुए वैभव शर्मा ने कंपनी को 4 साल तक घाटे में भी बताया जबकि बैलेंस सीट के मुताबिक कंपनी फायदे में थी।

एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह कंपनी ने बैंक से लोन लेकर उसे 102 करोड़ का चूना लगाया। इस मामले दो आरोपियों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। एचडीएफसी के अलावा कंपनी ने कई बैंकों के साथ 300 करोड़ की धोखाधड़ी की है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com